श्री विजयपुरम, 29 सितम्बर 2025
भा. कृ. अनु. प.–केंद्रीय द्वीपीय कृषि अनुसंधान संस्थान, श्री विजयपुरम के डॉ. टी. आर. दत्ता सम्मेलन हॉल मेंहिंदी पखवाड़ा–2025 का समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशकडॉ. एकनाथ भानुदासराव चाकूरकरने की तथा मुख्य अतिथि के रूप मेंश्रीमती रिंकू नारायण,वकील उपस्थित रहीं।
हिंदी कक्ष प्रभारीश्री एलेक्स प्रवीण बरलाने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए पखवाड़े के दौरान आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान कीराजभाषा पत्रिकाका लोकार्पण मुख्य अतिथि, निदेशक और प्रधान संपादकडॉ. राजनारायणने किया। तत्पश्चात तत्काल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें हिंदी एवं अहिंदी वर्गों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पखवाड़े की सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
और कार्यालयीन कार्यों में उसके प्रयोग पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय भाषण मेंडॉ. राजनारायणने अहिंदी भाषी कर्मियों को हिंदी से जोड़ने, संवाद की समस्याओं के समाधान और सीखने के अवसर उपलब्ध कराने पर बल दिया।
इस कार्यक्रम में कुल 81प्रतिभागीसम्मिलित हुए, जिनमें वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक, कुशल सहायक तथा संविदात्मक कर्मचारी शामिल थे। समारोह का संचालनश्रीमती टीना, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारीने किया और धन्यवाद ज्ञापनश्री ब्रजेश कुमार, तकनीशियनने प्रस्तुत किया।
हिंदी पखवाड़ा–2025 का सफल आयोजन संस्थान के निदेशकडॉ. एकनाथ भानुदासराव चाकूरकरके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से संभव हुआ।